Simdega: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी एवं कांग्रेसियों के प्रयास से सेमरटोली में ट्रांसफार्मर लगा. जिसे विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग एवं श्यामलाल प्रसाद, कोलेबिरा मुखिया अंजना लकड़ा, वार्ड सदस्य टिंकू प्रसाद, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर उद्घाटन किया. पिछले महीने विधायक के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में 13 खराब ट्रांसफार्मर बदल गया. इस बार भी पूरे कोलेबिरा प्रखंड में विभिन्न पंचायत एवं गांवों में करीब 19 खराब ट्रांसफार्मर को चिन्हित कर बदलवाने के लिए विधायक ने सरकार से नये ट्रांसफार्मर की मांग की है. जिसे अविलंब बदला जाएगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाडी, युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, डेविड कंडुलना, अजय डुंगडुंग, पियूष डुंगडुंग, प्रवीन सोरेंग, फ्लोरेंशिया सोरेंग, बृजिनिया केरकेट्टा, अजय सिंह, प्रिया देवी, बृजिट कंडुलना तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – 6 जिलों के DC ने बताया, संताल में घुसपैठिए नहीं, हाईकोर्ट ने पूछा, आदिवासियों की संख्या कैसे घटी यह भी बतायें
[wpse_comments_template]