Medininagar (Palamu): पलामू जिला कृषि विभाग दलहनी और तेलहनी फसल के उत्पादन को लेकर सजग है. इसके लिए जो लक्ष्य तय किये गये हैं, उसे पूरा करने में लगी है. जानकारी के अनुसार पलामू जिले में रबी वर्ष 2020-21 में 66.80 प्रतिशत भूमि पर दलहनी और 70.71 प्रतिशत भूमि पर तेलहनी फसल लगाया गया है. जिला कृषि विभाग ने रबी वर्ष 2020-21 में जिले में 29409 हेक्टेयर भूमि पर दलहनी फसल लगाने का लक्ष्य रखा था. इसमें 19638.45 हेक्टेयर भूमि पर चना, मसूर, मटर और अन्य दलहनी फसल लगाया गया है. जबकि 30 हजार हेक्टेयर भूमि पर दलहनी फसल लक्ष्य के विरूद्ध जिले में 21212.8 हेक्टेयर भूमि पर सरसो, राई, तोरी और कुसुम लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से देश में बिगड़ रहे हालात, मोदी बोले- मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द बुलायी जाये बैठक
18 हजार हेक्टेयर भूमि पर बोआई करने का लक्ष्य था
जिला कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि इस वर्ष चना 18 हजार हेक्टेयर भूमि पर बोआई करने का लक्ष्य था. इसमें 12965 हेक्टेयर भूमि पर चना की खेती की गई है. इसी प्रकार मसूर 6600 हेक्टेयर भूमि पर लगाने का लक्ष्य था. इसमें पलामू के किसानों ने 4275.54 हेक्टेयर भूमि पर मसूर लगाया है. 3100 हेक्टेयर भूमि पर मसूर लगाने के लक्ष्य के विरूद्ध 1708 हेक्टेयर भूमि पर फसल लगाया गया है. अन्य दलहनी फसल 1700 हेक्टेयर भूमि पर लगाने का लक्ष्य निर्धारित था. इसमें 689 हेक्टेयर भूमि पर फसल लगाया गया है. इसी प्रकार तेलहनी फसलों में सरसो, राई और तोरी 26 हजार हेक्टेयर भूमि पर लगाने का लक्ष्य निर्धारित था. जिसमें किसानों ने 18959 हेक्टेयर भूमि पर फसल लगाया है. तीसी चार हजार हेक्टेयर भूमि पर लगाने के लक्ष्य था. इसमें जिले में 2239 हेक्टेयर भूमि पर तीसी की खेती की गई है.
इसे भी पढ़ें- CoWIN पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर
[wpse_comments_template]