New Delhi : 14 फरवरी के दिन पूरा विश्व वैलेंटाइन डे मनाता है. वहीं भारत में इस दिन शहीद हुए 40 लोगों को याद किया जाता है. दो साल पहले आज के दिन ही पुलवामा में आंतकी हमले हुए थे, जिसमें भारत के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे. आज के दिन पूरा देश शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को याद कर रहा है.
इसे भी पढ़ें –कैपिटल हिल हिंसा मामला : डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग से बरी, सीनेट में दो तिहाई वोट नहीं मिल सके
40 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि आज के दिन ही आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस में आईईडी लदी गाड़ी से टक्कर मारी थी. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.यह घटना को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था.
इसे भी पढ़ें –अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग प्रतियोगिता : दूसरे दिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिखायी हरी झंडी
विस्फोटक से भरे वाहन को बस में घुसाया गया था
22 वर्षीय एक आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरे वाहन को बस में घुसा दिया था. सीआरपीएफ के काफिले में 78 बसें थीं जिनमें लगभग 2500 सैनिक जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
इसे भी पढ़ें –धनबाद: बाइक चोर गिरोह की खोज में पहुंची रघुनाथपुर पुलिस, कर रही छापेमारी
हमले के 12 दिनों में भारत ने पाकिस्तान से लिया था बदला
हमले के महज 12 दिनों के बाद ही भारत ने अपने शहीद जवानों का बदला पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करके लिया था. पाकिस्तान के बालाकोट स्ठित जैश कैंप पर 12 दिनों के अंदर हमला किया गया था. 26 फरवरी की देर रात मिराज 2000 ने ग्वालियर से उड़ान भरी तो आगरा, बरेली के एयरबेस को भी अलर्ट पर रखा गया था.
इसे भी पढ़ें –धनबाद: NSUI का ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ कैम्पेन
जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को तबाह किया गया था
इस दौरान पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम पर निगाह रखने को कहा गया था. 12 मिराज विमान सुबह करीब तीन बजे पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट में बम बरसाने शुरू कर दिए. इस दौरान पाकिस्तान के एफ16 विमान एक्टिव हो गए लेकिन तबतक भारत की वायुसेना अपना काम कर चुकी थी.भारतीय वायुसेना के एक्शन में बालाकोट में मौजूद जैश ए मोहम्मद के ठिकाने तबाह कर दिए गए थे. इस हमले में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया.
इसे भी पढ़ें –कोडरमा: मिल्लत कमिटी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, लोगों में खुशी