पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेताप्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और दोनों ने अपने मत का प्रयोग किया, मतदान केन्द्र में तेजप्रताप यादव को साथ में नहीं देखा गया, हो सकता है वो बाद में आकर अपने मत का प्रयोग करें, ये पहला बिहार का विधानसभा चुनाव होगा जहां मतदान केंद्र में राबड़ी देवी को लालू बिना ही वोट डालने पहुंची, बता दें कि आरजेडी इस चुनाव में अपने सुप्रीमो के बिना ही चुनावी मैदान में काम कर रही हैं
बता दें कि बिहार के दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है, दूसरे चरण में ही तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के विधानसभा सीट का भी मतदान हो रहा है
बिहार में बह रही बदलाव की हवा: राबड़ी देवी
राबड़ी देवी ने मतदान देकर निकलते हुए कहा कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, बिहार अब बदलाव चाह रहा है और बिहार में बदलाव की हवा बह रही है
लोकतंत्र के पर्व में ले हिस्सा : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहां कि सभी लोग इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें, सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है, बिहार के लोग नई सरकार को चुना चाहते है