Ranchi: भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए झारखंड से पूर्व सीएम रघुवर दास और सांसद निशिकांत दुबे गुजरात पहुंचे हुए हैं. शुक्रवार को निशिकांत दुबे ने भरूच जिले में जगड़िया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. वहीं दोपहर में रघुवर दास भी सूरत पहुंचे. रघुवर दास शनिवार और रविवार को कतारगाम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, साथ ही डोर टू डोर कैंपेन भी शामिल होकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.
दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी भी जाएंगे गुजरात
झारखंड से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत और भी स्टार प्रचारक जल्द ही चुनाव प्रचार करने गुजरात जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी और राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी एक राउंड चुनाव प्रचार करके लौट चुके हैं. झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी भी गुजरात से सांगठनिक रणनीति बनाकर लौटे हैं.
इसे भी पढ़ें-मांडर पुलिस ने दो कांडों में शामिल तीन लोगों को भेजा जेल
गणेश मिश्रा के नेतृत्व में बीजेपी की टीम तैनात
प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा के नेतृत्व में झारखंड के 9 कार्यकर्ताओं की टीम भी गुजरात में 2 महीने से सांगठनिक कामकाज में लगी हुई है. ये सभी नेता और कार्यकर्ता 5 विधानसभा सीट (नांदोड़, बेदियापाड़ा, छोटा उदयपुर, जेठपुर तावी और सांखेड़ा) में हर दिन 3-4 सांगठनिक बैठकों में शामिल हो रहे हैं. कमजोर बूथों को मजबूत बनाने के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.