Rourkela : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ. वह खुद को ओबीसी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PM Modi not born as OBC, belongs to general caste: Rahul Gandhi
Read @ANI Story | https://t.co/fK8YbFZaad#RahulGandhi #PMModi #OBC pic.twitter.com/JlLt56ek5p
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2024
मोदी का जन्म सामान्य जाति के परिवार में हुआ
राहुल ने गुरुवार को ओडिशा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे एवं अंतिम दिन यहां झारसुगुडा एक संक्षिप्त भाषण में कहा कि मोदी का जन्म ऐसे परिवार में हुआ जो सामान्य जाति की श्रेणी में आता है. कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी जी लोगों को यह कह कर गुमराह करते आ रहे हैं कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं. मोदी का जन्म तेली जाति में हुआ था, जिसे 2000 में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान ओबीसी में शामिल किया गया.
पीएम अरबपतियों को गले लगाते हैं
इस प्रकार से मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं हैं. राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ओबीसी से जुड़े लोगों से हाथ तक नहीं मिलाते, वहीं अरबपतियों को गले लगाते हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां पुराने बस अड्डे से यात्रा फिर से शुरू की और एक खुली जीप में किसान चौक की ओर बढ़े. उनके साथ पार्टी नेता अजय कुमार और शरत पटनायक भी थे. यह यात्रा ओडिशा से अपराह्न छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी.
Leave a Reply