राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि मोदी जी ने GDP यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है! साथ ही राहुल गाँधी ने एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है, जिसमें गैस डीजल और पेट्रोल के बढे हुए दामों का उल्लेख किया गया है. इसमें बताया गया है कि सिर्फ छह महीने में ही घरेलू सिलेंडरों के लगभग 93.5 रूपये दाम में बढ़े हें. डीजल की कीमत भी लगभग 83.64 रूपये पर पहुंच गयी है. पेट्रोल की कीमत 91.63 रूपये प्रति लीटर हो गयी है. इसे भी पढे. : भारत">https://lagatar.in/the-talks-between-the-military-commander-of-india-and-china-will-be-held-again-today-expected-hope-of-reducing-stress/20421/">भारतमोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है!
जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त। pic.twitter.com/FsiG8ECajk">https://t.co/FsiG8ECajk">pic.twitter.com/FsiG8ECajk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1353191421134553088?ref_src=twsrc%5Etfw">January
24, 2021
और चीन के मिल्ट्री कमांडर के बीच आज फिर होगी बातचीत, तनाव कम होने की जतायी जा रही उम्मीद
मोदी सरकार सूट बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ का कर्ज माफ किया
राहुल गांधी ने जो तस्वीर शेयर की है. उसके अनुसार अगर इसी तरह से पेट्रोल की कीमत बढती रही तो जल्दी ही एक लीटर पेट्रोल के दाम 100 रुपये से भी ज्यादा हो जायेंगे. उसमें लिखा है कि डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी होने से यात्रा भी महंगी हो गयी है. इसका असर सीधा आम आदमी के बजट पर पड़ रहा है. इसे भी पढे : क्या">https://lagatar.in/is-illegal-coal-business-going-on-in-jamtara-under-the-protection-of-sp-and-police/20419/">क्याएसपी व पुलिस के संरक्षण में चल रहा है जामताड़ा में अवैध कोयला कारोबार!

Leave a Comment