alt="" width="300" height="200" data-wp-editing="1" />
alt="" width="300" height="200" />
alt="" width="300" height="84" /> इसे भी पढ़ें : सब्सिडी">https://lagatar.in/subsidies-abated-parliament-food-will-now-be-expensive-itdc-will-run-canteen-in-place-of-northern-railway/19277/">सब्सिडी
हटी, संसद का खाना अब होगा महंगा, उत्तर रेलवे की जगह ITDC चलायेगा कैंटीन
यह सूचना चार-पांच लोगों के पास होती है
कांग्रेस नेता ने कहा, यह सूचना चार-पांच लोगों के पास होती है. इस तरह के मिशन में पायलट को आखिरी समय तक जानकारी नहीं होती है. सेना प्रमुख, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पास (संबंधित जानकारी) होती है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/in-response-to-rahuls-questions-bjps-question-in-whose-time-did-aksai-china-who-has-been-playing-bloody-games/19249/">राहुलके सवालों के जवाब में भाजपा के सवाल, अक्साई चीन किसके समय में गया? खूनी खेल कौन खेलता रहा है?
यह एक आपराधिक कृत्य है, जांच शुरू होनी चाहिए
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, इन्ही पांच लोगों में से किसी ने एक सूचना दी होगी. यह एक आपराधिक कृत्य है. उन्होंने कहा, हमें यह पता करना होगा कि यह सूचना किसने दी. सूचना देने और हासिल करने वाले दोनों को जेल जाना होगा. इसकी प्रक्रिया आरंभ हो जानी चाहिए, लेकिन यह प्रक्रिया आरंभ नहीं होगी क्योंकि हो सकता है कि प्रधानमंत्री ने ही सूचना दी होगी. राहुल गांधी के अनुसार हवाई हमले का राजनीतिक लाभ उठाने में कुछ भी देशभक्ति जैसा नहीं है. उन्होंने दावा किया, अगर अर्णब गोस्वामी जानते हैं, यह उनके वॉट्सऐप पर थी तो मुझे लगता है कि पाकिस्तानी भी जानते होंगे. यह एक आपराधिक कृत्य है और जांच शुरू होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-released-the-booklet-titled-three-black-laws-the-blood-of-agriculture-said-i-am-not-afraid-of-narendra-modi/19142/">राहुलने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता

Leave a Comment