Pancham Prasad
Simdega: कोलेबिरा प्रखंड के रहने वाले राहुल कुमार साहू ने तेलंगाना हैदराबाद में चल रहे 13वें नेशनल सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कमाल किया है. 120 प्लस कैटेगरी के डेड लिफ्ट में 295 किलोग्राम उठाकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. सिमडेगा जिले के साथ-साथ पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है. 13वें नेशनल सीनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीसरे स्थान प्राप्त होने के बाद राहुल कुमार साहू का सिलेक्शन अब ईस्ट इंडिया के लिए हो गया है. यह प्रतियोगिता झारखंड के बोकारो जिले में सितंबर माह में होने वाला है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो : कसमार के कई गांव में हाथियों के झुंड ने दिनभर मचाया उत्पात
ब्रॉन्ज मेडल जीता, हर्ष का माहौल
नेशनल सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिलेक्ट होने के बाद राहुल के परिजनों के साथ-साथ पूरे कोलेबिरा में हर्ष का माहौल है. राहुल को इसके लिए बधाई मिल रही है. राहुल ने फोन के माध्यम से बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए पूरे भारत से लगभग 350 प्रतिभागी आए थे. गोल्ड मेडल पंजाब के प्रतिभागी, सिल्वर मेडल नागालैंड (मिजोरम) के प्रतिभागी जबकि ब्रॉन्ज मेडल झारखंड के प्रतिभागी राहुल कुमार साहू ने जीता है.
इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर : नहीं बदली जाएंगी सिंहभूम प्रत्याशी जोबा : मुख्यमंत्री
[wpse_comments_template]