Ranchi: गलत काम होने की सूचना पर रांची पुलिस ने लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी की. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस की टीम शनिवार की देर रात स्पा में पहुंची. बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर, सर्कुलर रोड के हरिओम टावर के सामने ली डिजायर कांप्लेक्स के चौथे तल्ले पर है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से कई युवक और युवतियों को पकड़ा. बताया जा रहा है कि कई लोगों को पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा. पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. रांची पुलिस जल्द ही अधिकारिक जानकारी साझा करेगी.
इसे भी पढ़ें – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हुए, भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात
स्थानीय लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना
पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना सूचना दी थी स्पा सेंटर में गलत कार्य हो रहा है. जिसके बाद शनिवार की देर रात पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गया. स्पा में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लोगों को लालपुर थाना में रखा गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – खड़गे ने पार्टी प्रत्याशियों के साथ वर्चुअली बैठक की, काउंटिंग के दौरान एहतियात बरतने का निर्देश
Leave a Reply