बक्सर के मुफस्सिल थाना के बनारपुर गांव में सोमवार की देर शाम लोगों ने जमकर हंगामा किया, शराब की सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने गयी पुलिस पर लोगों ने पथराव किया, पथराव के बाद छापेमारी करे बिना पुलिस उल्टे पांव घटनास्थल से भागी.
युवक पर पड़ा पुलिस का डंडा
बता दें कि शराब की सूचना के बाद पुलिस जब घटनास्थल पहुंची तो लोगों ने पुलिस का विरोध किया, विरोध के दौरान पुलिस ने एक युवक पर डंडा चला दिया.युवक को डंडे पड़ते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा, लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दोष पर पुलिस ने लाठी चलायी है, युवक का शराब से कोई लेना देना नहीं है, जबकि पुलिस इलाके में शराब और जुआ को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी
सड़क पर उतरे स्थानीय लोग
रात में करीब 9.30 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस के विरोध में लाठी डंडे के साथ सड़क पर उतर आये, आक्रोशित लोगों को देखते हुए पुलिस अपनी जान बचाकर बहा से निकल गयी, उग्र लोगों ने चौसा-रामगढ़ मार्ग का जाम कर प्रदर्शन किया, सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.