Ranchi: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर बीते 29 जनवरी को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी की टीम ने एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर अपने साथ ले गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने जिस बीएमडब्ल्यू कार को बरामद किया था, वो कार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर थी. वहीं ईडी की टीम सासंद धीरज साहू के मानेसर स्थित आवास पर पहुंची है. साथ ही इस मामले में ईडी ने सांसद धीरज साहू को पूछताछ के लिये समन भेजा है. ईडी ने धीरज साहू को दस फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि पिछले साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस नेता व सासंद धीरज साहू के झारखंड स्थित पर रेड की थी. आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त कर लिया. 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में 40 नोट गिनने की मशीनो का इस्तेमाल हुआ था.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर, मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को अन्याय काल कहा
कोलकाता में योगेश अग्रवाल के कई ठिकाने पर ईडी ने की थी छापेमारी
झारखंड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रांची ईडी की टीम बुधवार को कोलकाता में छापेमारी की थी. रांची ईडी की टीम ने कोलकाता मुदियाली में योगेश अग्रवाल नाम के कारोबारी के घर दबिश दी थी. ईडी की एक अन्य टीम ने बिधान सरणी स्थित इस बिजनेसमैन के दफ्तर में भी रेड मारी थी. अग्रवाल परिवार रीयल इस्टेट, फाइनेंस और मोटर ट्रेनिंग स्कूल का कारोबार करता है. मोटर ट्रेनिंग कंपनी का नाम ‘लाला भगवानदास मोटर ट्रेनिंग स्कूल’ है. इन कंपनियों के निदेशक योगेश अग्रवाल और अनीशा अग्रवाल हैं.
इसे भी पढ़ें –राहुल गांधी ने किया दावा, पीएम मोदी का जन्म ओबीसी परिवार में नहीं हुआ, वे गुमराह कर रहे हैं…
Leave a Reply