Ranchi : नामकुम रेलवे स्टेशन की बुकिंग ऑफिस में बुधवार की शाम विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एक बुकिंग क्लर्क के साथ दो रेल टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है. एक सूचना के आधार पर दक्षिण पूर्व रेलवे हेड क्वार्टर से आयी विजिलेंस की टीम ने यह छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें –लगातार बारिश के बाद मसानजोर डैम के सभी 21 फाटक खोले गए
रेल टिकट सहित रुपये बरामद, पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक बुकिंग क्लर्क के कैश काउंटर से 6,000 रुपये के चार रेल टिकट के अतिरिक्त 2,000 रुपये नगद बरामद किए गए है. गिरफ्तार किए गए रेल कर्मियों से पूछताछ चल रही है. जानकारी के मुताबिक इससे रेल टिकटों की दलाली का बड़ा मामला सामने आ सकता है. हालांकि इस मामले में कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.
इसे भी पढ़ें –लातेहार डीसी ने जैक इंटर के टॉपरों को किया पुरस्कृत, करियर को लेकर दिये जरूरी टिप्स
कंप्यूटर, मोबाइल जब्त किये गये
दूसरी ओर बुधवार को ही दिन में आरपीएफ बानो पोस्ट की ओर से मेन रोड करसई के पास छापामारी कर मनीष ऑनलाइन सर्विस के मालिक मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से 29380 रुपए के रेल टिकट बरामद किया है. छापामारी में रेल टिकट दलाल के कंप्यूटर, मोबाइल आदि जब्त कर लिए गए. वहीं विपुल ऑनलाइन सर्विस के मालिक चंदन कुमार को भी रेल टिकट दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
[wpse_comments_template]