Ranchi : सफर में रेल यात्रियों को ताजा खाना देने के लिए रांची में बन रहे बेस किचन का निर्माण रोक दिया गया है. इसका निर्माण कार्य लॉकडाउन के दौरान शुरू किया गया था. रेलवे ने रांची स्टेशन के बगल में ढाई हजार वर्गफुट की जमीन बेस किचन के लिए उपलब्ध करायी थी. जमीन मिलने के बाद आइआरसीटीसी ने पिछले जून महीने से इसका निर्माण शुरू कर दिया था.
रेलवे ने रांची से जानेवाली लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में यात्रियों की सुविधा के लिए बेस किचन बनाने का निर्णय लिया था. विशेषकर राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और लंबी दूरी की अन्य गाड़ियों की सैकड़ों यात्रियों को इस किचन से सुविधा मिलती. रांची के किचन में प्रतिदिन दो हजार यात्रियों के लिए खानपान तैयार करने की योजना थी.
शिकायत के बाद बेस किचन बनाने का लिया था निर्णय
अक्सर रांची रवाना हुई ट्रेनों में यात्रियों को खराब खाने की शिकायत को लेकर हंगामा होता था. खराब खाने और लगातार हंगामे होने के कारण लोग रेलवे के खानपान से परहेज करने लगे थे. इसके बाद जनप्रतिनिधियों, राज्य सरकार, शहर के यात्री संगठनों की मांगों पर रेलवे ने इसे बनाने का निर्णय लिया था.
आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि रांची स्टेशन में बन रहे किचन का निर्माण अभी रोक दिया गया है. इस बारे में उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश के कारण इसका कार्य रोका गया है. उन्होंने बताया कि आइआरसीटीसी के पूर्वी जोन स्थित रांची के अलावा टाटा, धनबाद, हावड़ा और पटना में भी इसके निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. रेलवे अब यात्रियों को सफर के दौरान हर स्टेशन पर ताजा खाना उपलब्ध करायेगी.