Ranchi : बुधवार को राजधानी में पूरे दिन रुक-रुक कर मुसलाधार बारिश हुई. इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ व्रजपात भी हुई, मौसम विभाग के द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, बुधवार को रांची शहर में 45.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, मॉनसून अभी झारखंड में सक्रिय है. आने वाले दिन में अभी बारिश की स्थिति बनी हुई है.
बुधवार को राजधानी में हुई बारिश ने शहर की अधिकांश सड़कों को नदी, तालाब का रूप दे दिया. सड़कों पर पानी नदी की तेज धार के समान बह रहा था. खड़ी गाड़ियां आधी से अधिक डूब गई थीं. मेन रोड, सेवा सदन रोड, अपर बाजार आदि क्षेत्र की मकान, दुकानों में पानी भर गया था, लोग पानी बाहर निकालने में लगे हुए थे.
इसे भी पढ़ें –1 अगस्त से इन इलाकों में महंगी हो जाएगी जमीन, जानें नयी सरकारी दर
यहां भरा पानी
बड़ा ताला रोड, सेवा सदन पथ, हलधर प्रेस गली में पानी भर गया था. लोगों का आना-जाना मुहाल हो गया था. पानी के लबालब भर जाने से लोग काफी परेशान थे. नगर बिगड़ी सफाई व्यवस्था की एक बार और पोल बारिश ने खोलकर रख दी.
पूरे सैनिक मार्केट में भर गया था पानी
मेन रोड सैनिक मार्केट की सारी दुकानों में पानी भर गया, सारे दुकानदार अपने दुकानों से पानी बाहर निकालने में लगे हुए थे. मेन रोड के अन्य हिस्सों में भी यही स्थिति बनी रही, लोग काफी परेशान नजर आये.
बारिश से कई जगह पेड़ भी गिरे
गोस्नर कॉलेज रोड, सुजाता चौक समेत शहर के अन्य कई हिस्सों में तेज बारिश की वजह से पेड़ भी गिर गये. पेड़ गिरने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें –झारखंड विस सत्र: वेल में डटे विधायकों से मिले CM, बोली BJP – बात नहीं हुई पूरी देते रहेंगे धरना
Leave a Reply