Medininagar: रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग लहलहे के एक घर में शनिवार को वर्षा का पानी घुस गया. इससे नाराज घरवालों ने एनएच पर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जिसमें सैकड़ों गाडियां जाम में फंसी रहीं. एनएचएआई के कर्मियों के समझाने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया. जानकारी के अनुसार एनएचएआई के द्वारा भोगू से शंखा तक फोर लेन सड़क का निर्माण हो रहा है. जिसमें जरूरत के हिसाब से पुल, पुलिया बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में लहलहे में पुलिया निर्माण किया जा रहा. पूर्व से बनी एक पुलिया को तोड़ कर निर्माण किया जा रहा है.
इस पुलिया से जो पानी निकासी का रास्ता है, उसे बंद कर पुलिया निर्माण किया जा रहा है. पुलिया बंद होंने से पानी दूसरी ओर चला गया. जिसमें विजय चौरसिया का घर जलमग्न हो गया. पूरा घर जब पानी-पानी हो गया तो सड़क जाम कर दिया. जिसमें वहां के ग्रामीणों ने भी सहयोग किया. घर वालों ने पानी से हुई क्षतिपूर्ति की भी मांग की. मामले की जानकारी होंने पर एनएचएआई के पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने तुरंत समाधान करने व बर्बाद हुए समान की क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया. एनएचएआई पदाधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए बंद पुलिया को खुलवाया, तब जाकर जाम हटाया गया.
इसे भी पढ़ें – अर्थशास्त्री सम्मेलन : पीएम मोदी ने कहा, हम वैश्विक खाद्य सुरक्षा की दिशा में काम कर रहे
Leave a Reply