Rairangpur (Vikash Sharma) : मयूरभंज जिले के जसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) बाजार सड़क अभिशाप बन गयी है. जसीपुर बाजार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 49 लगभग पूरी तरह से खराब हो गयी है. हल्की बारिश होने पर भी इस राजमार्ग पर पानी जमा हो जाता है. एनएच तालाब बन जाती है. केंद्र सरकार के अधीन इस राजमार्ग पर केवल पैचिंग का काम चल रहा है. कुछ दिनों पहले राज्य सरकार के वन पर्यावरण मंत्री ने खुद सड़क की स्थिति देखी. सभी ने सोचा कि कुछ सुधार हो सकता. एनएच पर जमा पानी दुकानों, घरों और बैंकों में घुस रहा है. लोहा आयरन लदे ट्रक, यात्री बसें, लंबे ट्रेलर सड़क पर चल रहे हैं. सड़कों पर बने गड्ढों के कारण वाहन कभी भी पलट सकते हैं. हर दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं. दूसरी ओर जमीन अधिग्रहण नहीं होने से बाइपास सड़क का काम बीच में ही बंद है. इस सड़क पर आवागमन में परेशानी होती है. जब बरसात का दिन आता है तो हर किसी को सड़क की हालत याद आती है. यहां तक कि चुने हुए जन प्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी भूल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा के आरोपों को दुहरा रहे बन्ना, सीएम से सीबीआई जांच की मांग
Leave a Reply