Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : राजनगर प्रखंड के हेंसल स्थित एनएच 88 रेस्टोरेंट हॉल में भाजपा पूर्वी प्रखंड कमेटी अध्यक्ष खिरोद महतो की अध्यक्षता में भाजपा प्रखण्ड कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गणेश महाली उपस्थित थे. गणेश महाली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नीति एवं सिद्धांत समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने की है. जिसे हम सभी कार्यकर्ताओं को मिल कर करना है. सांगठनिक शक्ति पर उन्होंने कहा “बूथ जीता, तो चुनाव जीता” बूथ की मजबूती के बिना चुनाव नहीं जीता जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : मानव तस्करी, महिला व बाल सुरक्षा पर बच्चों को किया जागरूकता
चुनाव व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन लड़ता है : गणेश महाली
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव कभी भी व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन ही लड़ता है. उन्होंने कहा हमारी पार्टी धर्म एवं जातिवाद के नाम पर राजनीति नहीं करती है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नीति सिद्धांत पर हम चलते हैं. राजनगर प्रखंड पूर्वी प्रभारी ललन शुक्ला ने कहा प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक भाजपा हर घर में तिरंगा झंडा लगाएगी. कार्यसमिति का विस्तार किया गया.
बैठक में ये लोग हुए शामिल
इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली एवं विशिष्ट अतिथि राजनगर पूर्वी क्षेत्र प्रभारी ललन शुक्ला, रमेश हांसदा सहित भाजपा प्रखंड कमेटी के पार्टी पदाधिकारी एवं सदस्यगण, कुबेर कांत सारंगी, भाजपा प्रखंड पूर्वी महामंत्री उज्ज्वल मोदक, कार्तिकेश्वर महाकुड़, सुभाष महतो, लालटू महतो, जगदीश महतो ,लखिचरण महतो, संतु नायक, अमरनाथ गोप, अजीत मंडल, महावीर महतो, मंगल करवा, तपन महतो, असीम महतो, चंदन कहार सहित अन्य भाजपाई उपस्थित थे.
Leave a Reply