Ramgarh: सावन की दूसरी सोमवारी पर चितरपुर सहित आसपास के विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह से ही भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना शुरू हो गई. सोमवार को सैकडों श्रद्धालुओं ने विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचने का सिलसिला अहले सुबह से ही शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा. सोमवारी को लेकर फल, फूल एवं प्रसाद की दुकानें भी लगाई गई थीं. श्रद्धालुओं ने प्रसाद लेकर मंदिर में पूजा की. इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. चितरपुर सहित बडकीपोना, छोटकीपोना, मायल, मारंगमरचा, सुकरीगढा, बोरोबिंग आदि क्षेत्रों में जलाभिषेक किये जाने की खबर है. इधर रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिके मंदिर में स्थापित 20 फीट का शिवलिंग भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. यहां भी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.
इसे भी पढ़ें – कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसा : MCD प्रशासन जागा, 13 कोचिंग सेंटर सील, बुलडोजर एक्शन शुरू, LG पहुंचे, छात्रों से बात की
Leave a Reply