के डायरेक्टर समेत पूरी टीम ने मांगी माफी, लेकिन लोगों में अब भी है नाराजगी [caption id="attachment_19092" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> राखी ने सोनाली से शेयर की दिल की बात[/caption]
Abhinav का एक कटोरी प्यार पाना चाहती हैं Rakhi
Rakhi कहती हैं- सालों हो गये, मेरी जिंदगी में अभी तक कोई नहीं आया. एक बॉयफ्रेंड था अभिषेक. मैं Abhinav और रुबीना के बीच में नहीं आना चाहती. उनकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे, बस मैं Abhinav का एक कटोरी प्यार पाना चाहती हूं’. मां बनने की बात पर Rakhi ने कहा- ‘मैंने अपने एग्स संभाल कर रख लिये हैं. कोई सही डोनर मिल जायेगा तो मैं मां बन जाऊंगी. सोनाली के साथ इस बातचीत के बीच Rakhi इनडायरेक्टली Abhinav के बारे में बात करती हैं’. वे कहती हैं- ‘इसकी पत्नी और फैमिली को बाहर जाकर पूछूंगी कि अगर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, तो Abhinav डोनर बन जायें. फिर मैं मां बन सकती हूं’. इसे भी पढ़ें: पेट्रोल">https://lagatar.in/petrol-prices-are-constantly-increasing-excise-duty-is-also-increasing/19073/">पेट्रोलकी कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, Excise Duty में भी हो रही वृद्धि बिग बॉस के घर में Rakhi ने अपने पति के बारे में कई बातें बताई है. वे कहती हैं- ‘उनकी शादी हुई है, पर नहीं के बराबर है. Rakhi बताती हैं कि रितेश कभी पब्लिक के सामने कभी नहीं आयेगा. रितेश की कोई वजह है कि वो मुझे दुनिया के सामने नहीं अपनायेगा’. [caption id="attachment_8395" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> अभिनव का एक कटोरी प्यार पाना चाहती हैं राखी[/caption]
हर जगह Abhinav के सपोर्ट में Rakhi
Abhinav के लिए Rakhi का यह प्यार और लगाव, शो में साफ नजर आता है. घर के काम से लेकर टास्क तक Rakhi हर जगह Abhinav का सपोर्ट करती हैं. यहां तक कि Rakhi ने कैप्टन रहते हुए Abhinav को नॉमिनेशन से बचाया और कैप्टेंसी की दावेदारी में खुद को पीछे कर उसे आगे लायी. पिछले दिनों बाग बंगला टास्क के दौरान बिग बॉस ने Rakhi और Abhinav पर फोकस रखने का टास्क दिया था. वे दूरबीन की मदद से Abhinav पर नजर रखती हैं. इसे भी पढ़ें: पेट्रोल">https://lagatar.in/petrol-prices-are-constantly-increasing-excise-duty-is-also-increasing/19073/">पेट्रोलकी कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, Excise Duty में भी हो रही वृद्धि Rakhi ने Abhinav से साड़ी भी पहनवायी है. Abhinav ने Rakhi की बातों को कभी गलत तरीके से ना लेते हुए उनकी मदद की है और उनकी मस्ती में शामिल भी हुए हैं. वहीं Rubina भी Rakhi की इज्जत करती हैं. Rubina भी Rakhi एंटरटेनमेंट को एंटरटेनमेंट के नजरिये से ही देखती हैं. [caption id="attachment_15926" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> दिखा अभिनव के लिए राखी का प्यार[/caption]

Leave a Comment