Ranchi : हैवी इंजीनियरिंग कॉपरेशन लि. रांची झारखंड (एचईसी) में कार्यरत 2700 कर्मियों एवं ठेका मजदूरों का पिछले 20 माह से वेतन बकाया है. मजदूरों ने कहा हमारी स्थित बहुत खराब हो गई है. कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं, अब तो कोई कर्ज देना भी नहीं चाहता है. उनका कहना है हमें कुछ नहीं चाहिये, हमारा बकाया वेतन मिले और काम मिले. एचईसी मजदूरों का आंदोलन लगातार जारी है. इस आंदोलन में करीब आठ संगठन साथ हैं. सारे कर्मचारी अपने काम व बकाये वेतन के लिये रोजाना एचईसी मुख्यालय के पास अपनी ड्यूटी देने पहुंचते हैं. दिन के 8 बजे से संध्या 5 बजे तक लोग वहीं जमे रहते हैं. कैंटीन में लोगों के सहयोग से खाना बनता है, जिससे कर्मी दोपहर में भोजन करते हैं.
एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के भवन सिंह ने बताया कि समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि 16 फरवरी को एचईसी बचाओ देश बचाओ रैली निकाली जायेगी. इस रैली में एचईसी के कर्मचारी, कर्मी, मजदूर सभी अपने पूरे परिवार बाल बच्चों के साथ शामिल होंगे. रैली एचईसी मुख्यलाय से निकलकर बिरसा चौक तक जायेगी. वहां सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्ण कर एचईसी को बचाने का संकल्प लिया जायेगा, इस आंदोलन में सारे कामगार साथ हैं. इस आंदोलन में हरेंद्र यादव, दिलीप सिंह, मनोज पाठक, लालदेव सिंह, अर्जुन राम, राम कुमार नायक, विनय महली, समीर सिंह, एसके मुखर्जी, महेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजकुमार रजक, प्रमोद कुमार, हिमेश पांडे, उद्देश कुमार, अमर कुमार, अमरेंद्र कुमार, सिराज बारला के अलावा अन्य बड़ी संख्या में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –आर्किटेक्ट विनोद को ईडी ने भेजा समन, 15 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
22 को बीजेपी कार्यालय का एचईसी बचाओ समिति करेगा घेराव
वहीं एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के तत्वावधान पर अपनी लंबित मांगों की पूर्ति के लिये 22 फरवरी को भाजपा कार्यालय हरमू का घेराव करने की तैयारी है. घेराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एचईसी कर्मी जुटेंगे.
इसे भी पढ़ें –राहुल ने कहा, पुलवामा हमले के पांच साल हुए, आखिर शहीदों को न्याय कब मिलेगा…
Leave a Reply