Latehar: लातेहार विधानसभा क्षेत्र से झामुमों प्रत्याशी सह झारखण्ड सरकार के मंत्री बैजनाथ राम व झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने संयुक्त रूप से बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल प्रतिक्षा के समीप चुनावी कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर बोलते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी सह वर्तमान शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने कहा कि उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है. राज्य में वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं, महिलाओं एवं गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है, जिसका लाभ सीधा चुनाव में मिलेगा. वहीं झामुमो के जिला अध्यक्ष मोती लाल शाहदेव ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर कई निर्देश दिए.
मोती ने कहा कि इस बार चुनाव विपक्षियों के साथ डट कर लड़ना है. आप सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी बुथों तक जाएं, हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाये और अधिक से अधिक मतदान करायें. इस बार भी झारखंड में पूर्ण बहुमत की इंडिया गठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन की बनने जा रही है. मौके पर राजद नेता सुरेश राम, श्याम सुंदर यादव, मनोज यादव, कांग्रेस नेता मोती-उर-रहमान, झामुमो जिला सचिव शमसुल होदा, जुनैद अनवर, कामेश्वर भोगता, प्रदीप गंझु, रीना उरांव समेत कई नेताओं ने अपने विचार रखे. मौके पर नरेश भोकता ने हेमंत सोरेन पर आस्था व्यक्त करते हुए झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, संजय राम, युवा राजद जिला अध्यक्ष दीपक यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नागदेव उरांव, कांग्रेस पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो० जुबेर, राजेश यादव सहित इंडिया महागठबंधन के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन झामुमो के जिला संयुक्त सचिव मो इमरान व धन्यवाद ज्ञापन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्या उरांव ने की.
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना
Leave a Reply