Jamshedpur : स्थापना के तीन साल के कालखंड में सामाजिक सहयोग को लेकर पहचान बना चुका गुरु रामदास सेवा दल ने इस बार दो विद्यार्थियों की आर्थिक मदद की है. माउंट लिटेरा जी स्कूल में दो सहोदर भाई पढ़ रहे थे. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छोड़ने की स्थिति बन गई थी. यह जानकारी जब गुरु रामदास सेवा दल के अध्यक्ष बलवीर सिंह गिल, मंजीत सिंह, पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह को मिली तो वे इस परिवार की मदद को आगे आए.
इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड
उन्होंने दोनों बच्चों के बकाया मद की तकरीबन 29 हजार रुपए फीस स्कूल में जमा कर दी. इससे पूर्व भी यह संस्था कई विद्यार्थियों की फीस दे चुकी है और गरीब कन्या का विवाह भी करवाया है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के घर में शौचालय भी बनवा कर दिया है. गुरदयाल सिंह के अनुसार वाहेगुरु की यह रजा है कि सोनारी में सामर्थ्यवान लोगों की ओर से आर्थिक सहयोग होता है और वे जरूरतमंद परिवार तक सेतु बनने का काम करते हैं.
[wpse_comments_template]