Ramgarh : शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने मांडू प्रखंड के कर्मा उत्तरी क्षेत्र में स्थित सुरूंगिया बाबा मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने बाबा मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से मंदिर में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं आदि की जानकारी ली. डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडू सुधीर कुमार को सुरूँगिया बाबा मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने को कहा. इसके माध्यम से होने वाले रोजगार को लेकर चर्चा की. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें :रांचीः अपना घर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की मानसिक और स्वास्थ्य की जांच
दूसरी खबर
अंग्रेजी विभाग में विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया
Ramgarh : रामगढ़ महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में स्नातक सेमेस्टर सिक्स के विद्यार्थियों को विदाई दी गई. विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह का आयोजन अनुशासित ढंग से किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम पर छात्र जमकर थिरके. कार्यक्रम में हिंदी, अंग्रेजी, खोरठा और नागपुरी गीत गाए गये और अंत में विद्यार्थियों ने सामूहिक डांस का आनंद लिया. समारोह को संबोधित करते हुवे विभागाध्यक्ष डॉ रत्ना पांडेय ने कहा कि बच्चों की तरक्की के लिए शिक्षक मेहनत करते हैं. बच्चे तरक्की करते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी शिक्षकों को होती है. सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं. समारोह में डॉ केके दुबे, डॉ शालिनी प्रकाश, डॉ असीम खलखो, डॉ नीतू मिंज ने भी अपने आशीर्वचन दिए. मंच संचालन तिथि घोष और मोतीलाल ने किया जबकि स्वागत भाषण अंकिता सिंह ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन भास्कर कुमार और ऋषभ ने किया. कार्यक्रम में गीत नृत्य से रंग जमाने वालों में पूजा, शालिनी, अशोक, आकांक्षा, खुशबू, शारदा, स्वेता, प्रीति मोना, नितेश शामिल थे. समारोह को सफल बनाने में तिथि घोष, मोतीलाल, ऋषभ, कौशल कुमार, अमरदीप पूर्ण योगदान रहा.]
इसे भी पढ़ें :मनीष कुमार सिन्हा बने कायस्थ महासभा झारखंड ईकाई के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष
Leave a Reply