भक्ति जागरण से आत्मा के साथ-साथ वातावरण भी होता है शुद्ध : अंबा प्रसाद
Ramgarh: पीरी में प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के अवसर पर भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालु रात भर भजन, भक्ति गीतों और पौराणिक कथा पर आधारित झांकियों पर झूमते रहे. इस दौरान महायज्ञ में सहयोग करने वाले बरकाकाना ओपी प्रभारी मो अख्तर अली, क्षेत्र के पत्रकारों, समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों आदि का सम्मानित किया गया. मौके पर बतौर मुख़्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद, विशिष्ट अतिथि मुखिया नीलम देवी आदि उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि भक्ति जागरण से आत्मा के साथ-साथ वातावरण भी शुद्ध होता है. जागरण का मतलब रात में जागना नहीं है, बल्कि भक्ति गीतों को असल जीवन में अमल करना है.
इसे भी पढ़ें-रामनवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को रांची में नहीं बिकेगी शराब, आदेश जारी
गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए
इसके बाद विजय मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप के गायक विनय कुमार मिश्रा, सरोज कुमार लख्खा, गिरिजा किशोर, गायिका पूजा प्रियंका, पायल बनारसी ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. वहीं प्रसिद्ध अमर तिलक धारी की टीम की जीवंत झांकियां श्रद्धालुओं को खूब भायीं. मौके पर शीतल बेदिया, संतोष दांगी, अनिल दांगी, प्रकाश दांगी, पवन दांगी, रवि दांगी, चंद्रदेव दांगी, कपिलदेव राम दांगी, गंगा दांगी, मदन दांगी, बुद्धिनाथ दांगी, दालेश्वर दांगी, अमित दांगी, गणेश दांगी, संजय मुंडा, रामवृक्ष दांगी, राजेंद्र दांगी, पंकज दांगी, पवन दांगी, किशोर दांगी, कुंदन दांगी, शंखर दांगी, गोपाल दांगी, सुरेंद्र दांगी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-जमीन घोटाला मामला : ईडी की छापेमारी खत्म, अंतु तिर्की और बिपिन सिंह को अपने साथ ले गए ईडी के अधिकारी
Leave a Reply