Advertisement

रामगढ़ उपायुक्त कल गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मॉडल टीकाकरण केंद्र का करेंगे शुभारंभ

Ramgarh: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन तीव्र गति से जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण शिविरों का आयोजन कर लोगों को टीका उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी क्रम में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा रामगढ़ शहर स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मॉडल टीकाकरण केंद्र तैयार कराया गया है. जिसका शुभारंभ बृहस्पतिवार को उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा किया जाएगा. मॉडल टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों के द्वारा बड़े स्तर पर लोगों को कोरोना का टिका उपलब्ध कराया जाएगा. मॉडल टीकाकरण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें- लापरवाह">https://lagatar.in/administration-strict-on-careless-drivers-speed-measured-from-interceptor-fined-challan-of-10/85530/">लापरवाह

वाहन चालकों पर प्रशासन सख्त, इंटरसेप्टर से मापी गई स्पीड, 10 का कटा चालान

मॉडल टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था

गुरु नानक पब्लिक स्कूल के मॉडल टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए दो पंजीकरण काउंटर, एक ऑब्जर्वेशन काउंटर तथा एक सर्टिफिकेट काउंटर स्थापित किया गया है. जिसके माध्यम से टीका लगवाने के उपरांत लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी एवं केंद्र पर ही लोगों को टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा. मॉडल टीकाकरण केंद्र पर लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं के तहत पेयजल एवं शौचालय तथा मनोरंजन एवं जागरूकता हेतु टीवी भी लगाया गया है. इसे भी पढ़ें- महंगाई">https://lagatar.in/congress-will-conduct-phased-agitation-against-inflation-from-june-11-will-demonstrate-in-front-of-petrol-pumps/85561/">महंगाई

के खिलाफ 11 जून से कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन, पेट्रोल पंपों के सामने करेंगे प्रदर्शन
[wpse_comments_template]