Ramgarh: सीसीएल रजरप्पा के माइनिंग सुपरवाइजरों ने शुक्रवार को धरना दिया. इनमोसा के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सीसीएल रजरप्पा के स्टाफ आफिसर (कार्मिक) के कार्यालय में सुपरवाइजरों ने धरना दिया. इससे एसओपी कार्यालय का कामकाज बाधित हो गया. इस दौरान कर्मियों ने मांग पूरी न होने तक स्टाफ ऑफिसर्स कार्मिक के कार्यालय पर बैठने की प्रबंधन को चेतावनी दी. मौके पर मुख्य रूप से इनमोसा के सीसीएल कोषाध्यक्ष सह सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के संरक्षक रामेश्वर महतो मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सीसीएल रजरप्पा एरिया में 2023-24 का मैनपॉवर बजट पिछले अक्टूबर माह में आ गया था. लगभग पांच माह पूर्व 40 माइनिंग सुपरवाइजर के चयनित विभागीय कर्मियों को पदोन्नत पद पर नियुक्ति का लिस्ट आ चुका था. लेकिन सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही की कारण किसी की पदोन्नति नही हो पाई. अधिकारियों से बार-बार वार्ता के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई. जिससे माइनिंग सुपरवाइजर बाध्य होकर धरने पर बैठ गए.
इसे भी पढ़ें-रांचीः सदर अस्पताल में फेको विधि से आंख का ऑपरेशन शुरू
पदोन्नति दो नहीं तो बैठे रहेंगे : रामेश्वर महतो
उन्होंने कहा कि जब तक हमलोगों को पदोन्नति नहीं दी जाएगी, तब तक यहां बैठे रहेंगे. हालांकि हम लोग उत्पादन कार्य को बाधित नहीं करेंगे. शिफ्ट के अनुसार माइनिंग सुपरवाइजर बारी-बारी धरने पर बैठेंगे. इस मामले में सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के एसओपी मनोज कुमार कहते हैं कि माइनिंग सुपरवाइजरों की पदोन्नति को लेकर सीसीएल प्रबंधन पूरी तरह से तत्पर है. वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. जल्द ही पदोन्नति के मामले को सुलझा लिया जाएगा. धरने में इनमोला के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव हरि प्रसाद महतो, दीपक सिंह, राकेश रोशन, अमन कुमार, ज्वेल खोलको, अनिल कुमार, विशाल कुमार, आनंद सिंह, अरुण बेदिया, तोलेश्वर महतो, उमेश कुमार, संतोष कुमार पटेल, राज किशोर प्रमाणिक, भगीरथ मंडल, रंजीत कुमार, संजू कुमार, सतीश बेदिया सहित कई शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : मवेशी लदा ट्रक पकड़ाया, एक तस्कर गिरफ्तार
Leave a Reply