Ramgarh : जिले में गोला और दुलमी प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में हाथियों का कहर जारी है. मंगलवार रात हाथियों ने गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. साथ ही खलिहान में रखे धान को भी बर्बाद कर दिया. मृतक की पहचान जीतू महतो के रूप में हुई है.
वन विभाग ने परिजनों को दिया 20 हजार मुआवजा
हादसे के बाद स्थानीय वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को 20,000 रुपये का मुआवजा दिया. मौके पर वन विभाग के प्रभारी वनपाल शिव शंकर कुमार, योगेंद्र कुमार, दीपक दास, दीपक सिन्हा, अनिल कुमार, अजय करमाली, बंदा मुखिया कुलदीप साव सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़े : NIA ने शुरू की भाकपा माओवादी व अमन साहू गैंग को हथियार सप्लाई केस की जांच
शिकायत करने के बाद भी वन विभाग ने नहीं लिया एक्शन
बता दें कि रामगढ़ जिले में हाथियों का झुंड आये दिन खेतों और खलिहानों में रखे धान को बर्बाद कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इस इलाके में हाथियों का झुंड आतंक मचा रहा है. वन विभाग को ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की. लेकिन आरोप है कि वन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा. जिसके कारण आये दिन लोगों की जान जा रही है. खेत और खलिहान में उपजा अनाज बर्बाद हो रहा है.
इसे भी पढ़े : 18 वर्ष के बाद झारखंड राज्य चिकित्सा पर्षद को मिला कार्यालय, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, वेबसाइट लॉन्च
[wpse_comments_template]