Ramgarh : राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने शनिवार को सुभाष चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए सुभाष चौक पर पीएम मोदी का पुतला फूंका. मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री पूरे मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं. भाजपा के इशारे पर सारा तंत्र काम कर रहा है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिजली बिल के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास- शांतनु मिश्रा
वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव शांतनु मिश्रा ने कहा कि जब जब देश संकट में घिरा है देशवासी एक होकर कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिला कर चले हैं. इस बार भी राहुल गांधी के साथ हर मोड़ पर उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कदमताल करेंगे. कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी को झूठे मुकदमे में फंसा कर सदस्यता खत्म कराया है. देश के लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया गया है.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह बेदी, झारखंड प्रदेश सचिव शांतनु मिश्र , रामगढ़ विधानसभा पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, प्रदेश सचिव धरमराज राम, प्रदेश महासचिव सी पी संतन, बरकट्ठा के विधानसभा प्रभारी राजकुमार यादव, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, संजय साव, आसिफ इकबाल, बलराम साहू, गगन करमाली, कमलेश महतो, राजा खान तारिक अनवर सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : बोकारो : सीएम हेमंत सोरेन के हाथों 27 को बोकारो के 9 बेटियां समेत 13 टॉपर होंगे सम्मानित
