
रामगढ़ः सतकौड़ी तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, 2 लाख होंगे खर्च

Ramgarh : रामगढ़ तालाब बचाओ योजना के तहत बड़ी पहल की गई है. डीसी के निर्देश पर रामगढ़ शहर के सतकौड़ी काम्प्लेक्स के सामने स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसका काम शुरू भी कर दिया गया है. साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण पर 2 लाख रुपए की राशि खर्च की जायेगी. तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ को नामित किया गया है. गुरुवार से तालाब की सफाई व अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया.