Ramgarh: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रामगढ़ में बुधवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें- इस साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार
बिना मास्क लगाए लोगों पर लगा फाइन
जांच अभियान के दौरान प्रशासन सख्त रहा. बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले चालकों और व्यवसायिक वाहनों पर बिना मास्क लगाए लोगों से फाइन वसूला गया. इस दौरान वाहन चालकों को बिना मास्क लगाए वाहन ना चलाने और व्यवसायिक वाहन चालकों को बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को वाहन में ना बैठाने का सख्त निर्देश दिया गया. मास्क चेकिंग अभियान में SDO के अलावा अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार, पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]