Advertisement

रामगढ़ : ठेका मजदूर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सब स्टेशन किया बंद

विद्युत सबस्टेशन पहुंचे जीएम का ग्रामीणों ने  किया घेराव Ramgarh : रामगढ़ जिला अंतर्गत भुचुंगडीह की अवैध खदान में लगी आग बुझाने के क्रम में ठेका मजदूर रविंद्र महतो की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्युत सब स्टेशन को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए. ग्रामीण रविंद्र महतो के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. विधुत सबस्टेशन बंद होने की सूचना पर करीब एक घंटा रजरप्पा जीएम कल्याणजी प्रसाद वार्ता के लिए सबस्टेशन पहुंचे. अपनी मांग पर अड़े ग्रामीणों ने उनका घेराव कर दिया और एक घंटे तक उन्हें वहीं रोके रखा. बाद में जीएम ने उन्हें वार्ता के लिए ऑफिस सभागार में बुलाया. जिसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ के साथ ग्रामीणों की वार्ता जीएम व प्रभारी एसडीएम दीप्ति प्रियंका कुजूर के साथ हुई. उधर, करीब चार घंटे बाद भी सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई थी, जिससे सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है. घटनास्थल पहुंचे रामगढ़ डीसी व एसपी भुचुंगडीह के अवैध खदान में हुई घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी डॉ अजय कुमार सहित कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रेस्क्यू को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. मौके पर उन्होंने  भुचुंगडीह की अवैध खदान में भूमिगत आग को बुझाने में लगे ठेका मजदूर रविन्द्र कुमार महतो को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता देने की बात कही. इसमें पारिवारिक हित लाभ योजना, आवास योजना, उचित मुवायजा, प्राथमिकता के आधार पर जिला में "कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर बहाली व 10 वर्ष की बच्ची का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन का आश्वासन दिया. समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी थी.