Ramgarh: जिले के प्रदूषण विभाग के अधिकारी आज हेसला स्थित झारखंड इस्पात फैक्ट्री पहुंचे. वहां उन्हें फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण सहित मजदूरों से संबंधित न्यूनतम मजदूरी की जांच करना था. लेकिन ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदूषण विभाग हजारीबाग के अशोक यादव, रामगढ़ सीओ भोला शंकर महतो और फैक्ट्री इंस्पेक्टर रणविजय तिग्गा झारखंड इस्पात फैक्ट्री के विरोध में चल रहे आंदोलन की जांच करने फैक्ट्री पहुंचे थे. जांच करने के बाद अधिकारी फैक्ट्री से बाहर निकले तो ग्रामीणों ने वाहन रुकवा कर अधिकारियों का घेराव किया. इस दौरान अधिकारी वाहन पर ही बैठे रहे. अधिकारियों से पूछने पर जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही. इसे भी देखें- बता दें कि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी सहित झारखंड इस्पात फैक्ट्री से उठने वाले प्रदूषण के विरोध में पिछले 15 दिनों से ग्रामीणो का आंदोलन हेसला क्षेत्र में जारी है. इधर आज फैक्ट्री की जांच करने पहुंचे अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हमलोग प्रदूषण को झेल रहे है. हमारा खेत भी बंजर हो गया है. जब कभी मजदूरों की समस्या को लेकर फैक्ट्री प्रबंधक से बात करते हैं तो प्रबंधक गाली गलोज से बात करते हैं. पूरे मामले पर जांच अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sampada-court-affixed-notice-to-remove-illegal-encroachers-near-airport/19635/">बोकारो
: हवाई अड्डे के समीप अवैध अतिक्रमणकारियों हटाने के लिए सम्पदा न्यायालय ने चिपकाया नोटिस
रामगढ़: फैक्ट्री में प्रदूषण की जांच करने पहुंचे अधिकारियों का ग्रामीणों ने किया विरोध

Leave a Comment