Ranchi : रांची के आठ और अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है, जबकि पांच अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया गया है. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा एसएसपी चंदन सिन्हा की अनुशंसा पर यह आदेश जारी किया गया है.
जिन आठ अपराधियों को जिला बदर किया गया उनके नाम निम्न हैं
1. बाबर उर्फ गुगुन उर्फ इमरान
2. अली खान
3. सजल कुमार महतो उर्फ रोईसा महतो
4. नरेश उरांव उर्फ पलटा उर्फ छटका उरांव
5. देवनारायण उरांव
6. अताउर रहमान उर्फ लादेन
7. सईउल्लाह खान उर्फ टाइगर उर्फ इदुल
8. मुन्ना उरांव उर्फ संतु उरांव
थाने में हाजिरी लगाने वाले अपराधियों के नाम निम्न हैं
1. सैयद सद्दाम हुसैन उर्फ सद्दाम हुसैन
2. बसंत करमाली
3. बिरजु नायक
4. सज्जाद अंसारी
5. रवि रंजन साहू
इसे भी पढ़ें : रांची के हरमू रोड में चुनाव ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
Leave a Reply