Ranchi: जिले के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें भूमि विवाद समाधान दिवस पर जिले के सभी अंचलों में कुल 204 मामलों के आवेदन में से 148 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. शेष 56 मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-डीजीपी का आदेश- जमीन विवाद के मामलों के लिए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें एसपी
मामलों का किया गया त्वरित निष्पादन
भूमि विवाद समाधान दिवस में आये मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. कई मामलों में अग्रेतर कार्यवाही की गयी है. आवेदनों में ज्यादातर मामले जबरन दखल करने का प्रयास, जमीन मापी संबंधी विवाद, आपसी बंटवारा विवाद, दोहरी जमाबंदी आदि से जुड़े मामले थे.
जानें कहां कितने केस का हुआ निपटारा
अनगड़ा- 8
अरगोड़ा- 2
ईटकी- 1
ओरमांझी-15
कांके- 7
खलारी-4
चान्हो- 2
तमाड़- 4
नगड़ी-8
नामकुम-11
बड़गाई- 0
बेड़ो- 3
बुढ़मू-13
बुंडू- 3
मांडर- 6
रातू- 10
राहे-13
लापुंग- 3
शहर- 15 केस
सिल्ली- 5
सोनाहातू- 5
हेहल- 68 केस
इसे भी देखें-