Search

रांची एयरपोर्ट ने नयी पिकअप एंड ड्रॉप व्यवस्था लागू की

Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची से यात्रियों के लिए पिकअप एंड ड्रॉप की व्यवस्था शुरू हो गई है. नई व्यवस्था के तहत यहां से यात्री वाहनों के गुजरने के लिए 6 मिनट तक का नि:शुल्क समय दिया गया है. इस दौरान यदि यात्री के वाहन टर्मिनल से गुजर कर बाहर निकल जाते हैं,  तो उन्हें एयरपोर्ट अथॉरिटी को कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा. मगर इससे अधिक समय हो जाने पर उन्हें शुल्क देने होंगे. नई व्यवस्था के अनुसार, यात्री के वाहन को टर्मिनल भवन के सामने रुकने के लिए 3 मिनट और प्रवेश से लेकर निकासी तक 3 मिनट का समय दिया गया है.  

जाम के कारण समय पर्याप्त नहीं

रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों को पिकअप एंड ड्रॉप व्यवस्था के तहत दी जाने वाली 6 मिनट की समय अवधि पर्याप्त नहीं है. यहां पर मौजूदा पार्किंग व्यवस्था काफी जटिल है. इसके तहत वाहनों को प्रवेश करने के बाद निकासी के दौरान जाम से होकर गुजरना पड़ता है. एक साथ तीन या चार फ्लाइट के मूवमेंट होने पर यहां अक्सर जाम की स्थिति होती है. ऐसे में केवल 6 मिनट में पिकअप एंड ड्रॉप के तहत वाहनों का एयरपोर्ट से बाहर निकलना मुश्किल है. अधिक समय लगने के कारण पिकअप एंड ड्रॉप व्यवस्था बेमानी होगी.  

पूरी विमान सेवाएं शुरू होने पर बढ़ेगी परेशानी

रांची से अभी 23 विमान सेवाओं का परिचालन होता है. इसमें कई विमान सेवाएं साप्ताहिक, सप्ताह में दो दिन,  तीन और चार दिन आवाजाही करते हैं. कम सेवा होने के कारण अभी ज्यादा दिक्कत नहीं है. लेकिन विमान सेवाओं के सामान्य होने पर जाम की स्थिति गहराएगी. इससे नयी व्यवस्था ध्वस्त हो सकती है. सामान्य दिनों में रांची एयरपोर्ट से 30 से भी अधिक विमान सेवाओं का परिचालन होता है.  

अभी दो लेन उपलब्ध

टर्मिनल भवन के सामने मौजूदा समय में दो लेन बनाए गए हैं. इसमें वीआईपी के लिए दो लेन हैं, जो बंद हैं. टर्मिनल के आउटर हिस्से के दो लेन यात्री वाहनों के गुजरने के लिए खुला रखा गया है.  

बैठक में सुधारों पर होगी चर्चा : प्रभारी निदेशक

एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक विल्फ्रेड लकड़ा ने नई व्यवस्था के बारे में बताया कि पिक अप एंड ड्रॉप व्यवस्था में यात्रियों को 6 मिनट का समय दिया गया है. व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसमें कुछ सुधार और किए जाने हैं. शुक्रवार को इस मामले पर बैठक होगी. इसमें इसे और सुगम बनाने के बारे में विचार किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp