Ranchi : झारखंड में टेरर फंडिंग की जांच नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एनआईए) के द्वारा की जा रही है. इस दौरान एनआईए टेरर फंडिंग मामले में कई उग्रवादी, नक्सली और कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है, हालांकि टेरर फंडिंग मामले में शामिल बड़े नक्सली नेता की गिरफ्तारी एनआईए के लिए चुनौती बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि एनआईए पिछले चार साल से टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही है. अब तक कई कारोबारियो और नक्सलियों के यहां छापेमारी की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह : 10 लाख ईनामी नक्सली प्रशांत मांझी समेत छह नक्सली गिरफ्तार, एके-47 बरामद
इन बड़े नक्सली की गिरफ्तारी एनआईए के लिए बनी है चुनौती
1.चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में रहने वाला टीपीसी उग्रवादी भीखन गंझू के एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने भीखन गंझू पर टेरर फंडिंग के मामले में कांड संख्या आरसी 05/2019/ और आरसी 06/2018 में मामला दर्ज किया है.
2.भाकपा माओवादी नक्सली छोटू खेरवार भी एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने छोटू खेरवार पर कांड संख्या आरसी 14/2017 और आरसी 01/2018 मामला दर्ज किया है.
3.चतरा लावालौंग का रहने वाला टीपीसी उग्रवादी बृजेश गंझू एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने बृजेश के ऊपर कांड संख्या आरसी 06/2018, आरसी 22/2018 और आरसी 23/2018 का मामला दर्ज किया गया है.
4.खूंटी कर्रा का रहने वाला पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने दिनेश गोप पर कांड संख्या आरसी 02/2018 में मामला दर्ज किया है.
5.चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के रहने वाला टीपीसी उग्रवादी मुकेश गंझू एनआईए के रडार पर है एनआईए ने मुकेश के ऊपर कांड संख्या आरसी 06/2018, आरसी 22/2018 और आरसी 23/2018 में मामला दर्ज किया गया है.
6. चतरा जिले के लावालौंग के रहने वाला आक्रमण गंझू पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 06/2018, आरसी 22/2018 और आरसी 23/2018 में मामला दर्ज किया है.
7.चतरा जिले के लावालौंग का रहने वाला टीपीसी उग्रवादी परमजीत पर एनआईए ने कांड संख्या 23/2018 में मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह : 10 लाख ईनामी नक्सली प्रशांत मांझी समेत छह नक्सली गिरफ्तार, एके-47 बरामद
झारखंड में टेरर फंडिंग समेत 14 से अधिक मामले की जांच कर रही NIA
एनआईए ब्रांच ऑफिस, रांची टेरर फंडिंग, माओवादी उग्रवाद और मानव तस्करी से संबंधित 14 से अधिक मामलों की जांच कर रही है. गौरतलब है कि टेरर फंडिंग सहित अन्य मामलों की जांच तेजी से हो इसके लिये राजधानी रांची के एचईसी कॉलोनी, सेक्टर 2, धुर्वा में रांची एनआईए ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन बीते 5 नवंबर को किया गया था. बता दें कि एनआईए ने जून, 2017 में रांची में एक कैंप कार्यालय की स्थापना की गयी थी. जिसे अब एसपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में पूर्ण शाखा कार्यालय में अपग्रेड किया गया है. एनआईए रांची शाखा का अधिकार क्षेत्र बिहार और झारखंड राज्यों तक फैला हुआ है.
इसे भी पढ़ें – गोड्डा : 20 दिनों से लापता युवक का कोई सुराग नहीं, परिजनों ने विधायक से लगायी मदद की गुहार