
योग ओलंपियाड में रांची बना ओवरऑल चैंपियन

Ranchi : राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में रांची जिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता है. इस कामयाबी पर जिला प्रशासन ने बच्चों को बधाई दी है. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने मेडल जीतने वाले बच्चों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने नेशनल लेवल की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स भी दिए. मौके पर बच्चों के स्पोर्ट्स टीचर और स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे. यह प्रतियोगिता 20 मई को खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में हुई थी. इसमें रांची के बच्चों ने बाजी मार ली. क्लास 6 से 8वीं तक के 4 लड़कों ने, जबकि क्लास 9वीं व 10वीं के 3 लड़कों ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, क्लास 9-10वीं की 4 लड़कियों ने सिल्वर मेडल जीता. कुल 1800 से ज्यादा अंक लाकर रांची जिला ओवरऑल चैंपियन. बना. अब ये बच्चे 15 से 18 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में होने वाले नेशनल लेवल योग ओलंपियाड में हिस्सा लेंगे.