Ranchi : केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति धुर्वा के अध्यक्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. धुर्वा थाना क्षेत्र के पटेल फील्ड निवासी 40 वर्षीय अरविंद कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. अरविंद कुमार शर्मा मार्केट के पास बस स्टैंड में मुर्गा का दुकान चलाते थे. वो मूल रूप से बिहार के जमुई जिला के रहने वाले थे. लेकिन लंबे समय से रांची के धुर्वा में रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – राजनगर में तुरामडीह का युवक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
देर रात फांसी लगाकर की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार अरविंद सोमवार की रात में खाना खाने के बाद यह अपने रूम में जाकर सो गए थे. देर रात उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह जब परिजन उनके रूम में देखें तो अरविंद फांसी के फंदे से झूल रहे थे.
इसे भी पढ़ें – विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा, यह संविधान, लोकतंत्र और जनता का अपमान : पीएम मोदी
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
अरविंद ने फांसी लगाकर क्यों आत्महत्या की, इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. धुर्वा थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – CBSE Board : 10 वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
Leave a Reply