Ranchi: छत्तीसगढ़ के ट्रक चालक की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाया गया था. इस मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर नामकुम थाना की पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान हत्याकांड में शामिल लातेहार जिले के चंदवा के रहने वाले शौकत खान को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे पढ़ें- अप्रैल-जून तिमाही में FDI 34 प्रतिशत घटा, FPI के निवेश की रफ्तार भी सुस्त पड़ी
जानें क्या है मामला
बीते सात अगस्त को नामकुम थाना क्षेत्र के प्लांडु में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ था. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक व्यक्ति की पहचान छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले रणविजय सिंह के रूप में हुई, और वह ट्रक का चालक था.
इसे भी पढ़ें- रिलायंस, HDFC और SBI सर्वाधिक घाटे में, 82,082.91 करोड़ घटा मार्केट कैप
अनुसंधान के क्रम में यह भी पता चला की रणविजय सिंह अपने ट्रक पर एलमुनियम का फ्रेम लोड कर सिल्लीगुडी डिलीवरी करने जा रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने चालक को कब्जे में लेकर अलमुनियम के फ्रेम को लूट लिया और चालक की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के उदेश्य से प्लांडू बगान में पेड़ से शव को लटका दिया था.
Leave a Reply