Ranchi: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार द्वारा जिला सलाहकार समिति PC & PNDT की बैठक की गई.
इस बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय
- नए निबंधन के लिए 7 अल्ट्रासाउंड क्लिनिक का स्वीकृती दी गई
- नवीकरण के लिए 9 अल्ट्रासाउण्ड क्लिनिक को स्वीकृति
- सिविल सर्जन ने अल्ट्रासाउंड संस्थान का सख़्ती से निरीक्षण कर वैसे क्लिनिक जो अनरजिस्टर्ड और अनक्वालिफाइड पर्सन द्वारा चलाया जा रहा है उसपर कार्रवाई करें.
- मुखबरी योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश
बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
जिला सलाहकार समिति के बैठक में उपाधीक्षक सदर अस्पताल रांची डॉ एके खेतान, सहायक नोडल पदाधिकारी PC & PNDT रांची, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रांची डॉ प्रभात शंकर, PC & PNDT कॉर्डिनेटर राकेश कुमार राय और सभी सदस्य उपस्थित थे.
क्या है पीसीपीएनडीटी
गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक को (पीसीपीएनडीटी) (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques- PCPNDT) कहा जाता है. 1994 में यह कानून बनाया गया था. इसका उद्देश्य भारत में कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए उठाया गया प्रमुख कदम है.
Subscribe
Login
0 Comments