Ranchi: करीब दस महीनों के बाद प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव 12 जनवरी को रामगढ़ से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान के प्रभारी आलोक कुमार दूबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के पहले राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों में रांची, बोकारो, चाईबासा, गुमला, चतरा व देवघर में कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी थी, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के खतरों के कारण सदस्यता अभियान को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद नहीं, संभाजी नगर, कांग्रेस की आपत्ति पर ठाकरे ने कहा, औरंगजेब सेक्युलर नहीं था
15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
अलोक दुबे ने बताया कि पिछले वर्ष चले अभियान के दौरान 5.5 लाख सदस्य बनाए गए थे. अब इस वर्ष 15 लाख लोगों को कांग्रेस से जोड़ने की योजना पर पार्टी काम कर रही है. जिसके लिए सभी पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता-कार्यकर्त्ता सदस्यता अभियान को सफल बनाने में जुटेंगे. आलोक कुमार दुबे ने कहा कि पिछले दिनों चलाए गए सदस्यता अभियान में कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों और समाज के सभी वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ा गया था और इस बार भी अभियान चलाकर संगठन से आम से लेकर खास सभी लोगों को जोड़ा जाएगा. संगठन को सशक्त बनाने का यह सबसे उत्तम माध्यम है. हमारी कोशिश होगी कि बूथ स्तर तक शिविर लगाकर कांग्रेस की विचारधारा के साथ समाज के हर वर्ग को खासकर युवाओं को जोड़ने का प्रयास होगा.
इसे भी देखें-