Search

रांचीः मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने दी जान से मारने की धमकी

  • एलएनटी कंपनी के दो ठेकेदारों ने रांची में यूपी के चार मजदूरों से करवाया था काम
  • चार महीने तक काम करवाकर नहीं किया कोई भुगतान
Ranchi: एलएनटी कंपनी के दो ठेकेदारों द्वारा यूपी के चार प्रवासी मजदूरों के मजदूरी मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान उनके साथ रात में मारपीट भी की गई. मामले के मुताबिक, रांची के अरगोड़ा रोड में पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य कंपनी के ठेकदारों द्वारा उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी चार मजदूरों से करवाया जा रहा था. [caption id="attachment_19246" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/Lagatar.in_-14.jpg"

alt="Lagatar.in" width="1280" height="622" /> कानपुर से रांची लाए गए मजदूर[/caption]

काम करने के लिए कानपुर से लाए गए थे मजदूर

सभी मजदूरों को 15,000 रुपये महीने पर काम कराने के लिए कानपुर से रांची लाया गया था. इन्हें कहा गया था कि उन्हें इसके अलावा फ्री में खाना भी दिया जाएगा. रूम भी मुफ्त में रहने के लिए दिया जाएगा. गौर करने वाली बात यह भी है कि इन चार मजदूरों में से दो मजदूरों की उम्र 18 साल से कम है.  मगर ठेकेदार ने इन्हें जबरदस्ती काम पर लगाया था. इन मजदूरों को श्रम विभाग से इंसाफ मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- निशिकांत">https://lagatar.in/case-filed-against-nishikant-dubeys-wife-anamika-under-6-sections-including-420/19198/">निशिकांत

दुबे की पत्नी अनामिका के खिलाफ 420 समेत 6 धाराओं के तहत केस दर्ज

माले ने मदद का दिलाया भरोसा

जब चारों मजदूर मदद की गुहार लेकर राजधानी रांची स्थित भाकपा (माले) के कार्यालय पहुंचे तो इनकी मदद के लिए जिला सचिव भुवनेश्वर केवट सामने आए. उन्होंने बताया कि एलएनटी कंपनी के ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिस तरह से काम करवाकर इन्हें तय मजदूरी भी नहीं दी गई, इस संबंध में उन्होंने राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से बात की है. वे इन्हें इंसाफ दिलवाकर ही रहेंगे. इसे भी देखेंं- 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp