- एलएनटी कंपनी के दो ठेकेदारों ने रांची में यूपी के चार मजदूरों से करवाया था काम
- चार महीने तक काम करवाकर नहीं किया कोई भुगतान
alt="Lagatar.in" width="1280" height="622" /> कानपुर से रांची लाए गए मजदूर[/caption]
काम करने के लिए कानपुर से लाए गए थे मजदूर
सभी मजदूरों को 15,000 रुपये महीने पर काम कराने के लिए कानपुर से रांची लाया गया था. इन्हें कहा गया था कि उन्हें इसके अलावा फ्री में खाना भी दिया जाएगा. रूम भी मुफ्त में रहने के लिए दिया जाएगा. गौर करने वाली बात यह भी है कि इन चार मजदूरों में से दो मजदूरों की उम्र 18 साल से कम है. मगर ठेकेदार ने इन्हें जबरदस्ती काम पर लगाया था. इन मजदूरों को श्रम विभाग से इंसाफ मिलने की उम्मीद है.इसे भी पढ़ें- निशिकांत">https://lagatar.in/case-filed-against-nishikant-dubeys-wife-anamika-under-6-sections-including-420/19198/">निशिकांत
दुबे की पत्नी अनामिका के खिलाफ 420 समेत 6 धाराओं के तहत केस दर्ज
माले ने मदद का दिलाया भरोसा
जब चारों मजदूर मदद की गुहार लेकर राजधानी रांची स्थित भाकपा (माले) के कार्यालय पहुंचे तो इनकी मदद के लिए जिला सचिव भुवनेश्वर केवट सामने आए. उन्होंने बताया कि एलएनटी कंपनी के ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिस तरह से काम करवाकर इन्हें तय मजदूरी भी नहीं दी गई, इस संबंध में उन्होंने राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से बात की है. वे इन्हें इंसाफ दिलवाकर ही रहेंगे. इसे भी देखेंं-

Leave a Comment