Ranchi : अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार हुआ है. एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बेड़ो थाना क्षेत्र के जहानाबाज के चिनियाटोली गांव में छापामारी कर राम उरांव और धीरज उरांव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास पुलिस ने दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार राम उरांव का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी से मिले मुंकेश अंबानी, बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण दिया…
आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था
एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जहानाबाज चिनियाटोली गांव में कुछ अपराधी घटना को देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद बेड़ो डीएसपी नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि हम दोनों दोस्त हथियार का भय दिखाकर पैसा छिनतई और राहगीर को लूटने का प्लान बना रहे थे.
इसे भी पढ़ें – साहिबगंज : डीडीसी ने सभी बीडीओ से ली प्रखंडों में चल रही योजनाओं की जानकारी
Leave a Reply