Ranchi : एक तरफ जहां एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा लगातार शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बाइक सवार अपराधियों ने महिला से 2.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के रांची नर्सिंग होम के पास हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला खेलगांव स्थित एक बैंक से पैसा निकालकर अपने घर जा रही थी. जैसे ही महिला बूटी मोड़ जाने वाली सड़क स्थित रांची नर्सिंग होम के पास पहुंची, तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने पैसा भरा झोला लूटकर फरार हो गये. इसे लेकर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
दो महिलाओं से हुई थी चेन की छिनतई
अरगोड़ा और लोअर बाजार थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग महिलाओं से चेन छिनतई की घटना को लेकर थाने में केस दर्ज किया है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पूनम देवी ने स्कूटी सवार दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें महिला का आरोप है कि संत फ्रांसिस स्कूल से घर जाने के दौरान आरोपियों ने उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया. जबकि प्रमिला देवी ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें महिला ने बताया है कि टाटा रोड घोष पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली थी.
इसे भी पढ़ें : रांची : सभी जिलों के एसपी के साथ एडीजी अभियान करेंगे कोर्ट के सुरक्षा की समीक्षा
Leave a Reply