Ranchi: जिला प्रशासन ने बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में विधानसभावार मतदाता सूची की जानकारी, हाई-राइज़ बिल्डिंग/अपार्टमेंट में स्थित मतदान केंद्रों, प्रपत्र-6, 7, 8 से संबंधित प्रक्रियाओं, नए मतदाताओं को अहर्ता तिथि पर EPIC कार्ड वितरण, मतदान केंद्रों के पुनर्व्यवस्थापन (Rationalization) और 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनकी राय और सुझाव भी लिए गए, जिन पर अमल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप कानूनी ढांचे के तहत चुनावी प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए यह संवाद आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने मोदी की तारीफ की, कहा, वे जेलेंस्की और पुतिन दोनों को गले लगा सकते हैं…मैं गलत था…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3