Ranchi : कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने व्यवस्थाएं में कमी न हो, इसकी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को डीडीसी विशाल सागर ने जिला में ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लिया. डीडीसी सह लॉजिस्टिक्स सेल के इंचार्ज विशाल सागर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगातार नज़र भी रख रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने ऑक्सीजन सप्लायर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग की. उन्होंने ज़िला के सभी ऑक्सीजन सप्लायर्स को अपने-अपने प्लांट का पेसो सर्टिफिकेशन करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्लांट संचालक मैन पावर की ट्रेनिंग भी जल्द से जल्द पूरी कर लें.
बुढ़मू में भी जल्द तैयार हो जायेगा नया ऑक्सीजन प्लांट
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के किसी भी दौर में ऑक्सीजन सप्लाई की किल्लत ना हो, इसे लेकर जिला में पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट स्थापित है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद नामकुम, ओरमांझी और सोनाहातू सीएचसी में नये ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये हैं. साथ ही बुढ़मू में नया ऑक्सीजन प्लांट जल्द तैयार हो जायेगा. इसकी टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.
सदर हॉस्पिटल में 1502 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल रांची में ऑक्सीजन सिलिंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. सिलिंडर की कुल संख्या 1502 है. इनमें बी टाइप सिलिंडर 1065 और सी टाइप 437 सिलिंडर हैं. सदर अस्पताल में लगाये गये पीएसए प्लांट की क्षमता और संख्या भी जरूरत के हिसाब से है. हॉस्पिटल में 800 LMP PSA के 2 Set, 100 LMP PSA के 1 Set और 6000 litre LMO का 1 Set है.
कहां कितने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की है व्यवस्था
इसमें 800 LMP PSA और 100 LMP PSA फंक्शनल है और मैनीफोल्ड से कनेक्टेड है. LMO भी मैनीफोल्ड से कनेक्टेड है और सर्टिफिकेशन भी किया जा चुका है. सदर अस्पताल में 80 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर है. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू, अनगड़ा, बेड़ो, बुढ़मू, चान्हो, कांके, लापुंग, मांडर, नामकुम, ओरमांझी रातू, सिल्ली, तमाड़ सीएचसी में 20-20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें – राज्य के युवाओं को मेल नर्सेज के रूप में रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]