Ranchi: अल वतानिया इंटरनेशनल स्कूल में ईद मिलन का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसमें वक्ताओं ने कौमी एकता के संदेश के साथ लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ ली. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल डॉ फिरदौस जबीं ने कहा कि होली, दिवाली और ईद ऐसे त्योहार हैं, जिसमें हिंदू और मुसलमान एक दूसरे से मिलकर उनके पर्व-त्योहार की मुबारकबाद देते हैं. विशिष्ट अतिथि शुजाउद्दीन परवेज ने कहा कि हमारा देश हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है. कार्यक्रम में आये अभिभावक, शिक्षकगण सभी को निदेशक जीशान हाशमी व प्रचार्या जैनब फारुकी ने लोकसभा चुनाव में अपने अपने मतदान का प्रयोग करने की शपत दिलाई. मौके पर स्कूल के निदेशक ने कहा कि हिन्दुस्तान विभिन्न धर्मों का देश है, यहां सभी लोग एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर मनाते हैं. इसलिए हमारे देश को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने वाला देश कहा जाता है. मौके पर मौजूद विद्यार्थी सम्मानित किये गये.
इसे भी पढ़ें –1932 में पहली बार झंडा महतो के नेतृत्व में जुलूस पहुंचा था हजारीबाग शहर
Leave a Reply