Ranchi: पत्नी को परेशान करने वाले से तंग आकर युवक का अपरहण कर हत्या कर दिया गया. इस मामले में रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुढ़मू के रहने वाले जगदीश मुंडा और कृष्णा महतो को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर ग्रामीण एसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार जगदीश मुंडा का परिवारिक विवाद चल रहा था. कई बार मृतक अजय महतो पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी देता था. जिसके बाद आरोपी जगदीश अपने दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर हत्या की योजना बना डाला.
इसे भी पढ़ें – निर्वाचन आयोग की बैठक में झारखंड सहित चार राज्यों का चुनाव एक साथ कराये जाने को लेकर मंथन
हत्या कर बॉडी जंगल में फेंक दिया था
बुधवार की देर रात आरोपियों ने ओझासाडम से अजय महतो का अपहरण किया था. जिसके बाद अजय के मामा सोमनाथ महतो ने बुढ़मू थाना में मामला दर्ज कराया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रामनारायण चौधरी नेतृत्व में कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में जगदीश मुंडा और उसके दोस्त कृष्णा महतो को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ हुई तो उनलोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर बताया कि अजय महतो ग्राम बेडवारी का हमलोग ग्राम ओझासाडम से अपहरण कर जिकरा फॉल के पास जंगल में हत्या कर दिये हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना की वजह के बारे में बताया कि अजय महतो इनकी पत्नी को काफी परेशान करता था और हम सभी परिवार को जान मारने की धमकी देता था. जिससे हम काफी परेशान थे.
इसे भी पढ़ें –भानू ने इरफान पर कसा तंज- अब आप मंत्री हैं, जोकर नहीं
Leave a Reply