Ranchi : राजधानी के नामकुम इलाके में सड़क किनारे खड़ी बस में आग लग गयी. इस हादसे में एक शख्स की जलकर मौत हो गयी है. यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास रविवार की देर रात हुई. जहां सड़क किनारे खड़ी बस जलकर खाक हो गयी. सोमवार सुबह जब लोग बस के पास पहुंचे तो बस में एक युवक का जला हुआ शव मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पायी है.
लॉकडाउन के बाद से बस खड़ी थी
जानकारी के अनुसार, बस बुंडू स्थित एक स्कूल के स्टाफ के लिए चला करती थी. लॉकडाउन के बाद से बस यहां खड़ी कर दी गयी थी. बताया जा रहा है कि बस के केयर-टेकर का घर भी घटनास्थल के पास ही है. बस में कब और कैसे आग लगी, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं हो सकी. लोगों के अनुसार एक मजदूर अक्सर रात में आकर बस में सोता था.
लोगों ने आशंका है कि हो सकता है उसी मजदूर का यह शव हो. शक यह भी किया जा रहा है कि बस में किसी ने आग लगायी होगी, क्योंकि लॉकडाउन के बाद से ही बस यहां खड़ी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.